जीपैट परीक्षा देश भर के 800 से अधिक संस्थानों में फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए साल में एक बार आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh | April 1, 2025 | 08:24 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से आज यानी 1 अप्रैल से ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 (GAPT 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu पर जाकर जीपैट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जीपैट 2025 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 25 से 28 अप्रैल तक जीपीएटी 2025 आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल तय की गई है। जीपैट 2025 एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
GPAT 2025 पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही, आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में स्नातक की डिग्री या समकक्ष डिग्री हासिल की हो। अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जीपैट परीक्षा के लिए आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
जीपीएटी रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,500 रुपए का ऑनलाइन माध्यम में शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत आने वाले आवेदकों से पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,500 रुपए लिया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, GPAT परीक्षा देश भर के 800 से अधिक संस्थानों में उपलब्ध 39,890 से अधिक सीटों पर फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, जीपीएटी 2025 परीक्षा तीन घंटे के लिए एक ही सत्र में आयोजित की जाएगी। जीपैट पेपर में कुल 500 अंकों के लिए 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। जीपैट मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।