GATE 2025: गेट पंजीकरण कल gate2025.iitr.ac.in पर होगा शुरू, जानें पात्रता, आवेदन शु्ल्क
GATE 2025 के लिए नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, श्रीलंका, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
Saurabh Pandey | August 27, 2024 | 02:02 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटी रूड़की) कल यानी 28 अगस्त को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरंग (गेट) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा। गेट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
GATE 2025 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2024 (बिना विलंब शुल्क के) है। विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार गेट आवेदन पत्र 7 अक्टूबर, 2024 तक जमा कर सकते हैं। GATE 2025 आवेदन पत्र सुधार विंडो 6 नवंबर, 2024 को उपलब्ध होगी, जहां उम्मीदवार एक निश्चित शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकते हैं।
इससे पहले गेट पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे फिर 28 अगस्त तक स्थगति कर दिया गया। उम्मीदवार अब 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
GATE 2025: पात्रता
उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित स्नातक डिग्री में से कोई एक होना चाहिए। जो छात्र किसी भी स्नातक डिग्री के तीसरे या अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हो चुके हैं या परीक्षा दे रहे हैं, वे भी परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।
- बीई/बीटेक
- बी-फार्मा
- बीआर्क
- बीएससी (रिसर्च)/बीएस
- व्यावसायिक सोसायटी परीक्षा (बीई/बीटेक/बीआर्क के समकक्ष)
- एमएससी/एमए/एमसीए या समकक्ष
- इंटीग्रेटेड एमई/एमटेक
- एकीकृत एमएससी/एकीकृत बीएस-एमएस
- इंटीग्रेटेड एमई/एमटेक या दोहरी डिग्री (डिप्लोमा या 10+2 के बाद)
GATE 2025: एडमिट कार्ड
गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी, 2025 को उपलब्ध कराया जाएगा। आईआईटी रूड़की ने आधिकारिक वेबसाइट-gate2025.iitr.ac पर परीक्षा पैटर्न और GATE पाठ्यक्रम के बाद परिणाम तिथि 19 मार्च, 2025 की भी घोषणा की है।
GATE 2025: परीक्षा तिथि
गेट परीक्षा 30 विभिन्न विषयों के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउलोड करना होगा।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 परीक्षा की मेजबानी राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (एनसीबी) - गेट, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (एमओई), सरकार की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की द्वारा की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें