FSSAI FAE 2025: एफएसएसएआई में फूड एनालिस्ट भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि

Saurabh Pandey | December 26, 2025 | 09:03 PM IST | 2 mins read

फूड एनालिस्ट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करते समय शैक्षणिक और अनुभव संबंधी दस्तावेजों पर नाम आवेदन पत्र में दिए गए नाम से बिल्कुल मेल खाना चाहिए।

फूड एनालिस्ट ट्रेनिंग संबंधी सभी खर्च एफएसएसएआई द्वारा वहन किए जाएंगे।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 11वीं फूड एनालिस्ट परीक्षा (FAE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2026 है।

एफएसएसएआई फूड एनालिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं निर्धारित की गई है। फूड एनालिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार अपनी प्राथमिकता के क्रम में परीक्षा केंद्र का चयन करने का विकल्प दे सकते हैं। हालांकि, एफएसएसएआई उपलब्धता और अन्य प्रशासनिक कारणों के आधार पर केंद्रों का चयन या परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

FSSAI FAE 2025: आवेदन शुल्क

एफएसएसएआई फूड एनालिस्ट भर्ती 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए उम्मीदवारों को 2,500 रुपये और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 5,000 रुपये (जीएसटी सहित) का शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाना चाहिए।

FSSAI FAE 2025: शैक्षणिक योग्यता

फूड एनालिस्ट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, डेयरी केमिस्ट्री, कृषि विज्ञान, पशु विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं पोषण, डेयरी टेक्नोलॉजी, ऑयल टेक्नोलॉजी या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक, स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवार के पास किसी भी संस्थान/अनुसंधान संस्थान/अनुसंधान प्रयोगशाला में फूड एनालिसिस में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

FSSAI FAE 2025: परीक्षा तिथि

एफएसएसएआई फूड एनालिस्ट भर्ती 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) के माध्यम से 8 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 फरवरी 2026 से जारी किए जाएंगे।

FSSAI FAE 2025 Answer Key: फूड एनालिस्ट भर्ती आंसर की

फूड एनालिस्ट भर्ती 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के प्रश्न पत्र के साथ उत्तर कुंजी परीक्षा के समापन के बाद आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीदवार प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देख सकते हैं और यदि कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित अवधि के भीतर उत्तर कुंजी के पोर्टल पर उपलब्ध होने की तिथि से अपने उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क लिया जाएगा।

Also read NCHM JEE 2026: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन exams.nta.nic.in/nchm-jee पर शुरू, एग्जाम डेट, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें

FSSAI FAE 2025: प्रैक्टिल परीक्षा विवरण

फूड एनालिस्ट भर्ती 2025 में प्रैक्टिल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। केवल वे उम्मीदवार जो प्रैक्टिल परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं और दस्तावेजों द्वारा प्रमाणित सभी निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे ही एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित स्थान पर अनिवार्य दो सप्ताह के फूड एनालिस्ट ट्रेनिंग के लिए पात्र होंगे।

FSSAI FAE 2025: फूड एनालिस्ट ट्रेनिंग

फूड एनालिस्ट ट्रेनिंग संबंधी सभी खर्च एफएसएसएआई द्वारा वहन किए जाएंगे। फूड एनालिस्ट ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को एफएसएसएआई प्रशिक्षण केंद्रों पर फूड एनालि प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]