FMGE June 2024: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट जून परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, natboard.edu.in पर करें अप्लाई

उम्मीदवारों के लिए एफएमजीई आवेदन सुधार विंडो 24 मई से 28 मई तक खुली रहेगी। एफएमजीआई जून 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी।

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 20, 2024 | 09:48 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट जून परीक्षा 2024 (एफएमजीई जून) के लिए आवेदन विंडो आज यानी 20 मई को बंद कर दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी जिन्होनें अभी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।

एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 6,195 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक होना चाहिए। आवेदन पत्र भरने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून परीक्षा 6 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एफएमजीआई जून 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित भारतीय दूतावास द्वारा पुष्टि की गई प्राथमिक चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, प्राथमिक चिकित्सा योग्यता का परिणाम 30 अप्रैल 2024 को या उससे पहले घोषित किया गया हो।

FMGE June 2024 Correction Window: 24 मई से खुलेगी

उम्मीदवारों के लिए एफएमजीई आवेदन सुधार विंडो 24 मई से 28 मई तक खुली रहेगी। विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा जून 2024 में उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए एफएमजीई जून 2024 एडमिट कार्ड 1 जुलाई को जारी किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद एफएमजीई परिणाम 6 अगस्त 2024 को घोषित किया जाएगा।

एफएमजीई जून 2024 परीक्षा में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर अंग्रेजी भाषा में दो भागों में विभाजित होगा, प्रत्येक भाग में 150 प्रश्न होंगे। उत्तीर्ण घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 150 अंकों की आवश्यकता होगी। एफएमजीई जून परीक्षा में नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है।

Also read FMGE Exam 2023 Result: एफएमजीई परीक्षा 2023 परिणाम nbe.edu.in पर घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

FMGE June 2024 Registration Link: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एफएमजीई जून 2024 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Examinations अनुभाग में एफएमजीई क्लिक करें।
  • अब, Application Link पर क्लिक करके पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
  • क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक फील्ड भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करने, फीस भुगतान में किसी प्रकार की समस्या होने या किसी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस के हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा एनबीईएमएस पोर्टल पर भी लॉगिन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]