एनबीईएमएस ने 20 जनवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एफएमजीई दिसंबर 2023 आयोजित किया था।
Santosh Kumar | February 6, 2024 | 02:44 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) दिसंबर 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर परिणाम देख सकते हैं।
एनबीईएमएस ने 20 जनवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एफएमजीई दिसंबर 2023 आयोजित किया था। एनबीईएमएस साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। पहला चरण पिछले साल 30 जुलाई को आयोजित किया गया था जिसका रिजल्ट 31 अगस्त को जारी किया गया था। वहीं अब एनबीईएमएस ने दिसंबर सत्र का रिजल्ट जारी किया है।
FMGE Exam 2023 Result की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
एनबीईएमएस परिणाम को जारी करते हुये आधिकारिक नोटिस में बताया कि FMGE Exam Result December 2023 में कुल 38,535 उम्मीदवार स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 30,046 उम्मीदवार असफल और 1,386 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इसके अलावा 15 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है।
मेडिकल बोर्ड ने कहा, "जिन अभ्यर्थियों का फेस आईडी/दस्तावेज़ सत्यापन लंबित है और जो मामले विचाराधीन हैं, उनके परिणाम रोक दिए गए हैं।" इसके साथ ही बोर्ड ने बताया कि छात्र 13 फरवरी से एफएमजीई दिसंबर 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।