West Bengal Paper Leak: पश्चिम बंगाल में तीसरा पेपर लीक मामला, 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल

Santosh Kumar | February 6, 2024 | 01:10 PM IST | 1 min read

वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने खबर की जानकारी दी और बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल में तीसरा पेपर लीक मामला (विकिमीडिया कॉमन्स)
पश्चिम बंगाल में तीसरा पेपर लीक मामला (विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। बंगाल में 10वीं कक्षा की परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्र की तस्वीरें लीक हो गई हैं।

वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने इस खबर की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें अपने मोबाइल फोन में प्रश्नपत्रों की तस्वीरें लेते पकड़ा गया, जिसे उन्होंने परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद व्हाट्सएप पर लीक कर दिया।

उन्होंने कहा, "मालदा जिले के दो स्कूलों से संबंधित तीन उम्मीदवारों ने प्रश्न पत्र की शीट के क्यूआर कोड को चोरी से धुंधला करने की कोशिश की थी लेकिन फिर भी वे पकड़े जाने से बच नहीं सके। जिसके चलते उन पर ये कार्रवाई की गई।"

Also readPaper Leak 2024: केंद्र सरकार ने पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए संसद में विधेयक किया पेश, 5 साल की होगी जेल

पीटीआई के हवाले से खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारी ने बताया कि 2 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के पिछले 2 दिनों में West Bengal Paper Leak मामले में कुल 14 अभ्यर्थियों को सजा दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में 12 अभ्यर्थियों को दंडित किया गया है। वहीं, दो उम्मीदवारों को 2 फरवरी को बंगाली प्रश्न पत्र लीक (West Bengal Paper Leak) करने के आरोप में दंडित किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications