वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने खबर की जानकारी दी और बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
Santosh Kumar | February 6, 2024 | 01:10 PM IST
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। बंगाल में 10वीं कक्षा की परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्र की तस्वीरें लीक हो गई हैं।
वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने इस खबर की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें अपने मोबाइल फोन में प्रश्नपत्रों की तस्वीरें लेते पकड़ा गया, जिसे उन्होंने परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद व्हाट्सएप पर लीक कर दिया।
उन्होंने कहा, "मालदा जिले के दो स्कूलों से संबंधित तीन उम्मीदवारों ने प्रश्न पत्र की शीट के क्यूआर कोड को चोरी से धुंधला करने की कोशिश की थी लेकिन फिर भी वे पकड़े जाने से बच नहीं सके। जिसके चलते उन पर ये कार्रवाई की गई।"
पीटीआई के हवाले से खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारी ने बताया कि 2 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के पिछले 2 दिनों में West Bengal Paper Leak मामले में कुल 14 अभ्यर्थियों को सजा दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में 12 अभ्यर्थियों को दंडित किया गया है। वहीं, दो उम्मीदवारों को 2 फरवरी को बंगाली प्रश्न पत्र लीक (West Bengal Paper Leak) करने के आरोप में दंडित किया गया है।
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल किए गए हैं। जिनमें से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल फिटनेस टेस्ट व एडेप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल किया गया है।
Santosh Kumar