FMGE June 2024: एफएमजीई जून आवेदन सुधार के लिए फाइनल एडिट विंडो natboard.edu.in पर खुली, परीक्षा 6 जुलाई को
एफएमजीई जून 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए एडिट विंडो 10 जून रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी।
Abhay Pratap Singh | June 7, 2024 | 09:43 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज यानी 7 जून को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2024 आवेदन सुधार के लिए फाइनल एडिट विंडो खोल दी है। पंजीकृत उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर FMGE जून आवेदन फॉर्म 2024 में बदलाव कर सकते हैं।
एफएमजीई 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। इससे पहले, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2024 (FMGE 2024) के लिए प्री-फाइनल एडिट विंडो की अंतिम तिथि 28 मई थी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, एफएमजीई जून 2024 के लिए अंतिम सुधार विंडो 10 जून रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन आवेदन सुधार विंडो बंद होने के बाद बोर्ड FMGE 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।
उम्मीदवार FMGE 2024 फाइनल एडिट विंडो के माध्यम से फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान सहित गलत छवियों को सुधार सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी एफएमजीई 2024 आवेदन पत्र में शैक्षणिक विवरण, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, जेंडर, कैटेगरी और उप-श्रेणी (पीडब्ल्यूबी) में भी बदलाव कर सकते हैं।
FMGE 2024 Exam Date: परीक्षा तिथि
आवेदन सुधार प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड 1 जुलाई को FMGE 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एफएमजीई जून 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। FMGE 2024 परीक्षा 6 जुलाई को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
FMGE June 2024 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं:
- FMGE जून 2024 परीक्षा अंग्रेजी भाषा में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
- एफएमजीई परीक्षा 2024 को दो सेक्शन में बांटा गया है।
- दोनों सेक्शन की परीक्षाओं के बीच कैंडिडेट को एक ब्रेक दिया जाएगा।
- प्रत्येक सेक्शन में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- एफएमजीई परीक्षा में कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- एफएमजीई एग्जाम 5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
- पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करने होंगे।
- गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज