नीट पीजी 2024 फाइनल एडिट विंडो बंद होने के बाद अपनी उम्मीदवारों को गलतियों को सुधारने का कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा।
Saurabh Pandey | June 7, 2024 | 04:15 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से नीट पीजी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में वांछित सुधार करने के लिए फाइनल एडिट विंडो आज यानी 7 जून से खोली गई है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन पत्र में फाइनल संशोधन कर सकते हैं।
नीट पीजी फाइनल एडिट विंडो 7 जून से 10 जून 2024 (रात 11:55 बजे तक) तक खुली रहेगी। उम्मीदवार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को एडिट कर सकते हैं।
नीट पीजी फाइनल एडिट विंडो के बाद नीट पीजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 जून, 2024 को जारी किए जाएंगे, जबकि परीक्षा 23 जून, 2024 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नीट पीजी रिजल्ट 15 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा लगभग 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 1,979 पीजी डिप्लोमा और 1,388 डीएनबी सीईटी सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इसी कड़ी में शुक्रवार (7 जून) को प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से नीट परीक्षा परिणामों में कथित अनियमितताओं से जुड़े जायज सवालों के जवाब मांगे हैं। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अपनी बात रखी है।
Santosh Kumar