Delhi University के छात्रों ने जामा मस्जिद में मनाया रक्षाबंधन, सांप्रदायिक सद्भाव को दिया बढ़ावा

डीयू के छात्रों पारंपरिक टोपी पहने महिलाओं और पुरुषों को राखी बांधकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते हुए रक्षाबंधन मनाया।

छात्र संगठन ने इस कार्यक्रम को 'साम्प्रदायिक सौहार्द की राखी बांधो' नाम दिया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
छात्र संगठन ने इस कार्यक्रम को 'साम्प्रदायिक सौहार्द की राखी बांधो' नाम दिया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | August 19, 2024 | 05:53 PM IST

नई दिल्ली: देश में आज यानी 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई छात्रों ने भी सोमवार (19 अगस्त) को पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन क्रांतिकारी युवा संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया था। जहां संगठन ने इस कार्यक्रम को 'साम्प्रदायिक सौहार्द की राखी बांधो' नाम दिया। बता दें कि यह दिल्ली विश्वविद्यालय का एक छात्र संगठन है जो मजदूर वर्ग और हाशिए पर पड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है।

डीयू के छात्रों ने जामा मस्जिद में रक्षाबंधन मनाकर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने बुर्का पहनी महिलाओं और पारंपरिक टोपी पहने पुरुषों को राखी बांधी। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते और प्यार को दर्शाता है। इस बार यह त्योहार आज यानी पवित्र हिंदू महीने सावन के आखिरी दिन पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नई दिल्ली में स्कूली छात्रों के साथ रक्षा बंधन मनाया। इस अवसर पर छोटे बच्चे प्रधानमंत्री को राखी बांधते और उनसे बात करते नजर आए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी रक्षा बंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सभी के सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भाई-बहन के असीम प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास लाए और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications