Abhay Pratap Singh | June 12, 2024 | 01:02 PM IST | 2 mins read
डीयू पीजी प्रवेश 2024 के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 13,500 पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की ओर से आज यानी 12 जून को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम फॉर पोस्टग्रेजुएट्स 2024 (CSAS PG 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आज रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर DU PG 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
डीयू पीजी 2024 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को डीयू पीजी रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों से 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
इससे पहले डीयू पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई थी। डीयू पीजी 2024 आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो भी आज बंद हो जाएगी। डीयू पीजी 2024 सुधार विंडो के माध्यम से पहले आवेदन फॉर्म जमा कर चुके उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरणों में बदलाव की अनुमति दी गई है।
नोटिस के अनुसार, “शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी पीजी कार्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट 2024 (सीयूईटी पीजी- 2024) स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और विभागों को प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पीजी - 2024 का उपयोग करना होगा।”
विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-पोस्टग्रेजुएट (सीएसएएस-पीजी) कार्यक्रमों, बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीए एलएलबी और बीटेक के लिए पंजीकरण की समय सीमा आज तक बढ़ा दी है। डीयू पीजी एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
डीयू के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र नीचे कोर्स के अनुसार सीटों का विवरण देख सकते हैं: