Santosh Kumar | June 10, 2024 | 03:37 PM IST | 2 mins read
इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले पेपरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। पंजीकरण विंडो 25 जून तक खुली रहेगी।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम (सीईएस) 2024-25 के तहत दाखिले के लिए आज यानी 10 जून से आवेदन विंडो खोल दी है। इच्छुक अभ्यर्थी पीजी और यूजी पेपर्स/पाठ्यक्रमों के लिए सीईएस की आधिकारिक वेबसाइट ces.du.ac.in के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
इस योजना के तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले पेपरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत अन्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र भी डीयू के कुछ कोर्स पढ़ सकेंगे। आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, CES 2024-25 के तहत किसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रति पेपर 6,000 रुपये का शुल्क देना होगा। पंजीकरण विंडो 25 जून तक खुली रहेगी।
इस योजना के लिए खुले पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या उस पाठ्यक्रम की कक्षा की कुल क्षमता का अधिकतम 10% या छह सीटें, जो भी कम हो, होगी। पेपर/पाठ्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के बाद प्रमाण पत्र और क्रेडिट प्रदान किया जाएगा।
डीयू सीईएस के लिए 22 जुलाई, 2024 से संबंधित विभागों/कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होने की संभावना है। यह पाठ्यक्रम किसी भी आयु के उम्मीदवारों को शैक्षणिक सत्र जुलाई-दिसंबर 2024 के सेमेस्टर 1, 3 और 5 के दौरान विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों द्वारा पढ़ाए जाने वाले मौजूदा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अनुमति देगा।
बता दें कि उम्मीदवार को एक सेमेस्टर में एक ही विषय से अधिकतम दो पेपर या 8 क्रेडिट के लिए पंजीकरण करने की अनुमति होगी। विभागों और कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले उपलब्ध यूजी, पीजी पेपरों की सूची, पात्रता मानदंड, पंजीकरण, शुल्क संरचना आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in, या illl.du.ac.in पर जा सकते हैं।
Also readDU PG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश पंजीकरण विंडो री-ओपन, 12 जून तक करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से डीयू सीईएस प्रवेश 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-