DU NCWEB Cut Off 2025: डीयू एनसीवेब सेकंड स्पेशल कटऑफ जारी, du.ac.in से करें चेक, 30 सितंबर से एडमिशन

Saurabh Pandey | September 29, 2025 | 07:11 PM IST | 1 min read

डीयू एनसीवेब के तहत केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली महिला छात्र ही बोर्ड में दाखिला लेने के लिए पात्र हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स और बीकॉम के लिए कट-ऑफ ऑनलाइन जारी की जाती है।

डीयू एनसीवेब द्वितीय विशेष ड्राइव कट-ऑफ के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) ने बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम में एडमिशन 2025 के लिए दूसरी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी कर दी है। जिन छात्रों को पिछली लिस्ट में एडमिशन नहीं मिल पाया था, वे इस राउंड में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीयू एनसीवेब द्वितीय विशेष ड्राइव कट-ऑफ के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगी। यह द्वितीय विशेष ड्राइव कट-ऑफ सूची उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पात्र तो थे लेकिन किसी कारणवश पूर्ववर्ती कट-ऑफ में प्रवेश नहीं ले पाए। कट-ऑफ प्रतिशत (द्वितीय विशेष ड्राइव प्रवेश सूची) का विवरण पाठ्यक्रमों में प्रवेश बोर्ड के विभिन्न केन्द्रों द्वारा दिया जाएगा।

डीयू एनसीवेब के तहत केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली महिला छात्र ही बोर्ड में दाखिला लेने के लिए पात्र हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स और बीकॉम के लिए कट-ऑफ ऑनलाइन जारी की जाती है। बीए और बीकॉम कार्यक्रमों के लिए डीयू एनसीवेब दूसरी स्पेशल ड्राइव कटऑफ 2025 सूची में कॉलेज का नाम और श्रेणीवार कटऑफ अंक शामिल हैं।

DU NCWEB Cut Off 2025: कटऑफ प्रभावित करने वाले कारक

  1. पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या।
  2. डीयू के प्रत्येक कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध सीटों की कुल संख्या।
  3. आरक्षण मानदंडों (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांगजन, ईडब्ल्यूएस) के आधार पर सीटों की उपलब्धता।
  4. हाल के रुझानों के अनुसार कटऑफ।
  5. पाठ्यक्रम की मांग।

DU NCWEB Cut Off 2025: बीकॉम कटऑफ

महाविद्यालय का नाम सामान्य ओबीसी एससी एसटी ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी
आदिति महाविद्यालय 40 35 35 35 35 35
भगिनी निवेदिता कॉलेज 40 35 35 35 35 35
आर्यभट्ट कॉलेज 40 40 40 40 40 40
भारती कॉलेज 45 40 40 40 40 40
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ 45 40 40 40 40 40
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज क्लोज्ड 45 45 45 45 45
डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज 40 35 35 35 35 35
जे.डी.एम. कॉलेज 48 40 40 40 40 40
राजधानी कॉलेज क्लोज्ड 45 45 45 45 45
कालिंदी कॉलेज 45 40 40 40 40 40
केशव महाविद्यालय 50 40 40 40 40 40
लक्ष्मी बाई कॉलेज 45 40 40 40 40 40
मैत्रेयी कॉलेज क्लोज्ड 52 क्लोज्ड 50 52 50
मोतीलाल नेहरू कॉलेज 45 40 40 40 40 40
रामानुजन कॉलेज 45 40 40 40 40 40
सत्यवती कॉलेज 40 35 35 35 35 35
श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स 73 69 68 67 69 67
श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज 45 40 40 40 40 40
श्री औरोबिंदो कॉलेज 40 40 40 40 40 40
मिरांडा हाउस क्लोज्ड 65 65 65 65 65
हंसराज कॉलेज क्लोज्ड 70 क्लोज्ड 65 70 65

Also read DU NCWEB Admission 2025: डीयू एनसीवेब 5वीं कटऑफ बीए, बीकॉम प्रवेश के लिए ncweb.du.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

DU NCWEB Cut Off 2025: स्पेशल ड्राइव कटऑफ (बीए हिस्ट्री+ पॉलिटिकल साइंस)

श्रेणी कट-ऑफ रेंज
सामान्य 40
ओबीसी 35
एससी 35
एसटी 35
पीडब्ल्यूडी 35
ईडब्ल्यूएस 35
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]