DU Media Studio: डीयू में मल्टीमीडिया स्टूडियो का वीसी ने किया उद्घाटन, हिंदी विभाग शुरू करेगा एमए जर्नलिज्म

डीयू मीडिया स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि इस देश से प्यार करने वाले पत्रकार तैयार करें शिक्षक।

डीयू मल्टीमीडिया स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो श्रीप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Abhay Pratap Singh | April 17, 2025 | 07:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi UNiversity) के दक्षिणी परिसर में कुलपति प्रो योगेश सिंह ने हिंदी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मल्टीमीडिया स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग द्वारा एमए जर्नलिज्म भी शुरू की जाए।

उद्घाटन समारोह में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने मीडिया के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे ऐसे पत्रकार तैयार करें जो इस देश से प्यार करने वाले हों, इस देश के हित को संभालने वाले हों और जो निज हित को देश हित से ऊपर नहीं रखता हो।

इस अवसर पर स्टूडियो टीम द्वारा पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग के दौरान कुलपति प्रो योगेश सिंह ने डॉक्टर सीमा भारती द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में कहा कि, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्यावधि के अंतर्गत ही उन्होंने आधारभूत संरचनाओं पर कार्य किया और लगभग 22 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो आज भी चल रहे हैं तथा आगे भी वह इन कार्यों को करने में पीछे नहीं हटेंगे। कुलपति ने बताया कि पिछले तीन दशकों के बाद इस विश्वविद्यालय में एक नया कॉलेज जुड़ा है।

Also read DU and C-DAC: दिल्ली यूनिवर्सिटी और सी-डैक ने अनुसंधान, शैक्षणिक कार्यक्रमों में सहयोग के लिए एमओयू साइन किया

वीसी योगेश सिंह ने एनईपी को पहली बार डीयू में ही लागू करने के प्रश्न पर कहा, “मैं तो चाहता हूं कि पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू हो और इस प्रयोग के द्वारा हम शिक्षा में कुछ नई चीजों का भी समावेश कर सकें। प्रयोग करते रहना चाहिए ताकि हम आगे बढ़ सकें।” उन्होंने डीयू के वैश्विक रैंकिंग के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि हम पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि हमारा विश्वविद्यालय और अगले पायदान तक आ सके।

इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजे प्रो बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो श्रीप्रकाश सिंह, कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता, डीयू कल्चर काउंसिल के चेयरपर्सन एवं पीआरओ अनूप लाठर, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा सिंह, हिंदी विभाग दक्षिणी परिसर के प्रभारी प्रो. अनिल राय, प्रशांत नागर, डॉ सीमा भारती, प्रभाकर मिश्रा एवं अन्य पूर्व छात्र व वर्तमान छात्र उपस्थित रहें।

DU Media Studio Inauguration: डीयू मल्टीमीडिया स्टूडियो

दिल्ली विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर का मल्टीमीडिया स्टूडियो में ऑडियो और वीडियो उत्पादन, ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन और अन्य डिजिटल मीडिया प्रोजेक्ट शामिल हो सकते हैं। स्टूडियो को छात्रों के लिए एक रचनात्मक और सहयोगी स्थान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां वे विभिन्न मल्टीमीडिया तत्वों का उपयोग करके अपने विचारों को जीवंत कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]