DSSSB PGT Admit Card 2025: डीएसएसएसबी पीजीटी एडमिट कार्ड dsssb.delhi.gov.in पर जारी, 22 सितंबर से परीक्षा

Saurabh Pandey | September 19, 2025 | 10:39 PM IST | 2 mins read

डीएसएसएसबी पीजीटी शिक्षक परीक्षा 2025 प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

डीएसएसएसबी पीजीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सभी विवरणों को ध्यान से चेक करना चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी पीजीटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट टाइमिंग, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, पोस्ट कोड और विषय की जानकारी शामिल होती है। साथ ही उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर भी सही होने चाहिए।

DSSSB PGT Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर "एडमिट कार्ड" सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. डीएसएसएसबी पीजीटी शिक्षक एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  5. अब आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  7. एडमिट कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और कम से कम दो प्रिंटआउट लें।

DSSSB PGT Exam Date 2025: डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा तिथि

डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा 22 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

डीएसएसएसबी पीजीटी शिक्षक परीक्षा 2025 प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

पीजीटी इतिहास परीक्षा 22 सितंबर 2025 को दोनों पालियों में निर्धारित है, जबकि पीजीटी हिंदी परीक्षा 23 और 24 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य और भौतिकी की परीक्षाएं 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सत्यापन और सुरक्षा जांच के लिए कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। किसी भी परिस्थिति में देर से प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Also read DSSSB Vacancy 2025: डीएसएसएसबी ने असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर निकाली भर्ती, 17 सितंबर से करें आवेदन

DSSSB PGT Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

डीएसएसएसबी पीजीटी लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद आंसर की जारी होगी। उम्मीदवारों को इसमें आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी मिलेगा। इसके बाद बोर्ड रिजल्ट, कटऑफ और मेरिट लिस्ट घोषित करेगा। जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]