DSSSB Final Answer Key 2025: डीएसएसएसबी फाइनल आंसर की अगस्त-सितंबर में हुई सीबीटी परीक्षाओं के लिए जारी

Santosh Kumar | November 28, 2025 | 01:50 PM IST | 1 min read

बोर्ड ने आज टीजीटी संस्कृत और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए आंसर की लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिवेट किया है।

डीएसएसएसबी फाइनल आंसर-की बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
डीएसएसएसबी फाइनल आंसर-की बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने अगस्त और सितंबर 2025 में हुई अलग-अलग कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षाओं (सीबीटी) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। डीएसएसएसबी फाइनल आंसर-की बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड ने आज टीजीटी संस्कृत और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए आंसर की लिंक भी एक्टिवेट किया है।

बोर्ड ने साफ किया है कि कोई भी ऑब्जेक्शन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा और रिजल्ट जल्द ही अनाउंस किए जाएंगे। बोर्ड ने नोटिफिकेशन में सभी एग्जाम के लिए फाइनल आंसर की की डेट्स जारी कर दी हैं। एग्जाम की डेट्स इस तरह हैं-

क्रम संख्यापोस्ट का नाम
एग्जाम डेट

1

लैबोरेट्री अटेंडेंट

5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त

2

असिस्टेंट टीचर नर्सरी

10, 11, 12, 13 और 14 अगस्त

3

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

14, 18, 19, 20, 21, 22 और 27 अगस्त

4

टीजीटी हिन्दी

17 और 23 अगस्त

5

टीजीटी इंग्लिश

24, 30 और 31 अगस्त

6

टीजीटी संस्कृत

27 अगस्त

7

अकाउंट असिस्टेंट कम कैशियर

27 अगस्त

8

हाउस फादर/मैट्रन

28 अगस्त

9

हाउस मदर/मैट्रन

28 अगस्त

10

लैबोरेट्री असिस्टेंट

28 अगस्त

11

ड्रॉइंग टीचर

28 और 29 अगस्त

12

अकाउंट असिस्टेंट

31 अगस्त

13

टीजीटी नेचुरल/फिजिकल साइंस

6 और 7 सितंबर

14

स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी

10 और 11 सितंबर

15

टीजीटी कंप्यूटर साइंस

12 और 13 सितंबर

16

चौकीदार

13 और 14 सितंबर

17

डेटा एंट्री ऑपरेटर

14 और 15 सितंबर

18

असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट

14 सितंबर

19

लाइब्रेरियन

15 सितंबर

20

नर्सिंग ऑर्डरल

15 सितंबर

21

पीजीटी हिस्ट्र

22 सितंबर

22

पीजीटी आईपी/कंप्यूटर साइंस

22 सितंबर

23

पीजीटी हिन्दी

23 और 24 सितंबर

24

पीजीटी संस्कृत

23 सितंबर

25

पीजीटी सोशियोलॉजी

24 सितंबर

26

पीजीटी पॉलिटिकल साइंस

24 और 25 सितंबर

27

पीजीटी कॉमर्स

25 सितंबर

28

पीजीटी फिज़िक्स

26 सितंबर

ऊपर दी गई पोस्ट के लिए बताई गई तारीखों पर एग्जाम देने वाले कैंडिडेट फाइनल आंसर की देख सकते हैं। ऊपर दी गई टेबल में क्रम संख्या 1-5 और 8-12 नंबर की पोस्ट के लिए आंसर की लिंक 2 से 7 दिसंबर के बीच एक्टिव रहेगी।

इसके अलावा, सीरियल नंबर 13 से 20 और 6, 7 की आंसर की 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक एक्टिव रहेंगी। सीरियल नंबर 21 से 28 के लिए डीएसएसएसबी फाइनल आंसर की पीडीएफ लिंक 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक सक्रिय रहेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications