Coaching Centre Death: दृष्टि आईएएस देगा मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, पीड़ितों को फ्री कोचिंग
दृष्टि आईएएस ने बाढ़ में डूबी सड़क पर करंट लगने से मारे गए छात्र नीलेश राय के परिवार को भी 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Santosh Kumar | August 2, 2024 | 04:46 PM IST
नई दिल्ली: दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने राऊ कोचिंग सेंटर में मरने वाले 3 यूपीएससी उम्मीदवारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। संस्थापक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ आईएएस संस्थान के बेसमेंट में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
दृष्टि आईएएस ने बाढ़ में डूबी सड़क पर करंट लगने से मारे गए छात्र नीलेश राय के परिवार को भी 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। संस्थान ने कहा है कि यह समय निश्चित रूप से चारों बच्चों के परिवारों के लिए बहुत कठिन है। हम इस अपार दुख में उनके साथ खड़े हैं।
कोचिंग सेंटर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम समझते हैं कि किसी बच्चे की मौत का दर्द किसी भी धनराशि से कम नहीं हो सकता। लेकिन इस मुश्किल समय में समर्थन दिखाने के लिए, दृष्टि आईएएस ने 4 शोक-संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। चौथे पीड़ित, नीलेश राय, एक यूपीएससी उम्मीदवार थे, जिनकी लक्ष्मी नगर में पानी भरी सड़क पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।"
पीड़ितों छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग
दृष्टि आईएएस ने राऊ के वर्तमान आईएएस छात्रों के लिए निःशुल्क शैक्षणिक सहायता की भी घोषणा की है, जिसमें सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों के लिए कक्षाएं और टेस्ट सीरीज शामिल हैं। छात्र 5 अगस्त से दृष्टि आईएएस के करोल बाग कार्यालय से संपर्क करके इस सहायता का लाभ उठा सकते हैं।
जारी नोटिस में लिखा है, "हम राऊ आईएएस के सभी मौजूदा छात्रों की मदद के लिए भी तत्पर रहेंगे। हम उन्हें सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए निःशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं प्रदान करेंगे।"
संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि जो छात्र इस सहायता का लाभ लेना चाहते हैं, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग कार्यालय में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि राऊ स्टडी सर्किल की घटना के बाद से पूर्व सिविल सेवक विकास दिव्यकीर्ति और अन्य प्रख्यात शिक्षकों को छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, शुरू में कई शिक्षकों ने उनकी अनदेखी की। वहीं, अब मीडिया और छात्रों के दबाव के कारण कुछ शिक्षक अपनी साफ-सुथरी छवि दिखाने के लिए विभिन्न मीडिया चैनलों पर साक्षात्कार के माध्यम से खुद को छात्रों का हितैषी बता रहे हैं।
अगली खबर
]CSAB Counselling 2024: सीएसएबी स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन, भुगतान की तिथि बढ़ी, च्वाइस फिलिंग 4 अगस्त तक
बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के साथ फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी कल दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी है। योग्य उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in के जरिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें