दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में देर रात पार्टी करने के आरोप में एक छात्र निष्कासित, अन्य के लिए चेतावनी जारी

Press Trust of India | October 14, 2025 | 07:19 AM IST | 2 mins read

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर इस संबंध में वायरल वीडियो पर गठित जांच समिति की संस्तुति के आधार पर की।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट/ दून मेडिकल कॉलेज देहरादून)

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रावास में कथित तौर पर देर रात पार्टी तथा शोर शराबा कर अनुशासन तोड़ने के आरोप में एक छात्र को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया जबकि अन्य छात्रों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी छात्रों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य गीता जैन ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर इस संबंध में वायरल वीडियो पर गठित जांच समिति की संस्तुति के आधार पर की।

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को जांच समिति की रिपोर्ट में आए तथ्यों से अवगत कराते हुए प्राचार्य ने बताया कि 11 अक्टूबर को तड़के ढ़ाई से तीन बजे के बीच छात्रावास के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के पास पुलिस आयी और उन्हें हॉस्टल में तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत मिलने की बात कही।

इस पर सुरक्षाकर्मी पुलिस को उस कमरे में ले गए जहां डीजे बज रहा था। पुलिस ने कमरे में पहुंचते ही वहां पार्टी कर रहे छात्रों की वीडियो बनानी शुरू कर दी जिस पर छात्रों और पुलिस के बीच कहा-सुनी हो गयी। प्राचार्य के मुताबिक बात बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस मंगा ली जिसके बाद वे छात्रों को पुलिस चौकी ले जाने के लिए भूतल पर ले आए।

Also read ‘बिना स्किल के नौकरी बदलना अब करियर सफलता की गारंटी नहीं’ - उद्योग विशेषज्ञ

इसी दौरान एक बाहरी व्यक्ति भी मौके पर आ गया और उसने घटना की वीडियो बनानी शुरू कर दी। उसी व्यक्ति ने न्यूरो सर्जन डॉ. अमित से बदसलूकी की। हालांकि, प्राचार्य ने बताया कि छात्रों ने पुलिस को शोर शराबे वाली पार्टी करने पर खेद जताते हुए भविष्य में ऐसा न करने का लिखित आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि कमरे में पार्टी आयोजित करने वाले छात्र को छात्रावास से निष्कासित करते हुए उस पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि अन्य छात्रों को चिह्नित कर उन पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि छात्रावास के वार्डन डॉ सुशील ओझा को इन छात्रों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्राचार्य ने कहा कि छात्रावास के वार्डन को न्यूरो सर्जन डॉ. अमित से बदसलूकी करने तथा घटना का वीडियो बनाने वाले बाहरी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]