DFCCIL Recruitment 2025: डीएफसीसीआईएल में जूनियर मैनेजर सहित 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी
डीएफसीसीआईएल आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवार 31 मार्च से 4 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | March 9, 2025 | 06:59 PM IST
नई दिल्ली: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने जूनियर मैनेजर, एग्जिक्यूटिव और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब उम्मीदवार DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
डीएफसीसीआईएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू है। डीएफसीसीआईएल आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवार 31 मार्च से 4 अप्रैल तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। डीएफसीसीआईएल इस भर्ती अभियान के माध्यम से एमटीएस, जूनियरि मैनेजर वित्त और एमटीएस (सिविल, विद्युत और सिग्नल एवं दूरसंचार) के कुल 642 पदों को भरेगा।
एमटीएस पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। इसके अलावा, अन्य सभी पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 1,000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
जूनियर मैनेजर और एग्जिक्यूटिव के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा 18 से 30 वर्ष है, जबकि एमटीएस के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सीबीटी 1 का आयोजन जुलाई 2025 में और सीबीटी 2 का आयोजन नवंबर 2025 में किया जा सकता है। पीईटी टेस्ट जनवरी/फरवरी 2026 में कराया जाएगा। डीएफसीसीआईएल एमटीएस, कार्यकारी / जूनियर प्रबंधक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग अलग मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डीएफसीसीआईएल भर्ती 2025 अधिसूचना जांचें।
DFCCIL Recruitment 2025 Notification: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के चयन के लिए पद के अनुसार अलग-अलग चयन प्रक्रियाओं आयोजित की जाएगी:
- एमटीएस - सीबीटी 1 और सीबीटी 2, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण।
- जूनियर मैनेजर - दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1 और सीबीटी 2), दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण।
- एग्जिक्यूटिव - दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1 और सीबीटी 2), दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण।
DFCCIL MTS Recruitment 2025: वेतन मान
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग अलग वेतन दिया जाएगा:
- एमटीएस - MTS में चयनित उम्मीदवारों को 16,000-45,000 रुपये (एन-1 लेवल, आईडीए वेतनमान) का वेतन मिलेगा।
- जूनियर मैनेजर - Junior Manager के पद के लिए 50,000-1,60,000 रुपये (ई2 लेवल, आईडीए वेतनमान) वेतन मिलेगा।
- एग्जिक्यूटिव - Executive के पद के लिए 30,000-1,20,000 रुपये (ई0 लेवल, आईडीए वेतनमान) वेतन मिलेगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें