एआईबीई 19 रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 9, 2025 | 04:46 PM IST
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से जल्द ही ऑल इंडिया बार परीक्षा 19 के नतीजे (AIBE 19 Results 2025) घोषित किए जाएंगे। बीसीआई की घोषणा के बाद एआईबीई 19 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर एआईबीई 19 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एआईबीई 19 रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। AIBE 19 लिखित परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। बीसीआई ने 6 मार्च को ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 फाइनल आंसर की 2025 जारी कर दी है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 19 अंतिम उत्तर कुंजी 2025 से कुल 28 प्रश्न वापस लिए हैं। एआईबीई 19 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह मानदंड 40 प्रतिशत है।
Also readAIBE 19 Final Answer Key 2025: एआईबीई 19 फाइनल आंसर की जारी, बीसीआई ने 28 प्रश्न लिए वापस
AIBE 19 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार नाम, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरणों का जांच कर सकते हैं। एआईबीई 19 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि एआईबीई 19 परीक्षा 2025 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
एआईबीई 19 परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद वे भारतीय अदालतों में वकालत शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एआईबीई 19 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: