Press Trust of India | August 22, 2025 | 08:17 AM IST | 1 min read
अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकलकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत परिसर में पहुंच गए और तलाश अभियान शुरू किया।
नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया है। दिल्ली के कम से कम 100 स्कूलों को 21 अगस्त को सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी वाले ईमेल ‘टेरराइजर्स 111’ नाम की ईमेल आईडी से भेजे गए थे। यह वही समूह है जिसने 18 अगस्त और 20 अगस्त को भी शहर के स्कूलों को इसी तरह की धमकी वाले ईमेल भेजे थे।
इन स्कूल में आकाश पब्लिक स्कूल, प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकलकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत परिसर में पहुंच गए और तलाश अभियान शुरू किया। पिछले चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है।
सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं। वहीं, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के करीब 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसे बाद में ‘फर्जी’ करार दिया गया।