Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ‘आप’ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Santosh Kumar | August 21, 2025 | 03:13 PM IST | 2 mins read

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के 6 स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई।

'आप' ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "आखिर इतनी नाकाम कैसे हो सकती है कानून व्यवस्था?" (इमेज-एक्स/@ArvindKejriwal)
'आप' ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "आखिर इतनी नाकाम कैसे हो सकती है कानून व्यवस्था?" (इमेज-एक्स/@ArvindKejriwal)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम 6 स्कूलों को आज (21 अगस्त) ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के 6 स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई। इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल स्कूल शामिल हैं।

इसके अलावा द्वारका स्थित राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे।

Delhi School Bomb Threat: पिछले चार दिनों में तीसरी धमकी

पिछले चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। इससे पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों और 20 अगस्त को करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जिन्हें बाद में 'फर्जी' करार दिया गया।

दिल्ली की विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी ने स्कूल को मिल रही लगातार धमकियों को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। 'आप' ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "आखिर इतनी नाकाम कैसे हो सकती है कानून व्यवस्था?"

Also readDelhi School Bomb Threat: दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना

आप ने लिखा, "अब तो हर रोज़ ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही। भाजपा के 4 इंजनों ने दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल कर दी है कि बच्चों को अब स्कूल जाने से भी डर लग रहा।"

हाल ही में, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल को मिल रही लगातार धमकियों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाली "4 इंजन वाली" सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।

इनपुट्स-पीटीआई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications