Delhi School Bomb Threats: दिल्ली के 200 से ज्यादा स्कूलों में बम की अफवाह से दहशत, छात्रों की उपस्थिति घटी

पुलिस ने गुरुवार को व्हाट्सएप ग्रुपों में स्कूलों में बम को लेकर चल रहे झूठे दावों पर ध्यान दिया और संदेशों को झूठा करार दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को तलाशी में कुछ नहीं मिला। (इमेज-पीटीआई)दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को तलाशी में कुछ नहीं मिला। (इमेज-पीटीआई)

Press Trust of India | May 2, 2024 | 01:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के करीब 200 स्कूलों को बम से जुड़े फर्जी ईमेल मिलने के एक दिन बाद आज यानी 2 मई को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम हो गई है। स्कूल के प्रिंसिपल भी भविष्य में ऐसी आपात स्थितियों के लिए निकासी योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार (1 मई) सुबह ईमेल के जरिए बम की झूठी धमकी मिली, जिससे अभिभावकों और छात्रों में व्यापक दहशत फैल गई, जिसके कारण अधिकारियों को कक्षाएं निलंबित करनी पड़ीं। पुलिस ने मामले की जांच की जिसके बाद अधिकारियों ने इस बारे में मीडिया से बात की।

Background wave

पुलिस ने गुरुवार को व्हाट्सएप ग्रुपों में स्कूलों में बम को लेकर चल रहे झूठे दावों पर ध्यान दिया और संदेशों को झूठा करार दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जो व्हाट्सएप ग्रुपों पर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम के खतरे के बारे में झूठे दावे करते हुए सामने आए हैं।

Also readDelhi Schools Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के हाईप्रोफाइल स्कूलों को धमकी भरा ईमेल, बम से उड़ाने की साजिश

अधिकारियों को जांच में कुछ नहीं मिला

पुलिस अधिकारियों के बयान में कहा गया है, "ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया आगे सूचित करें कि ये झूठे संदेश हैं।" कई हाई-प्रोफाइल स्कूलों को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे, जिससे बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी शुरू हुई।

नोएडा डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि नोएडा डीपीएस स्कूल को ईमेल मिला है जिसमें बम की धमकी दी गई है। एहतियात के तौर पर हमने छात्रों को तुरंत घर भेज दिया है। वहीं सुबह 4.30 बजे पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि स्कूल में बम रखा गया है।

बता दें कि दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल का आईपी एड्रेस देश के बाहर के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा था। अब अधिकारियों को तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, जिसके बाद इस खबर को अफवाह करार दिया गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications