CGPSC SSE Main Exam 2023: छत्तीसगढ़ एसएसई मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज; परीक्षा 24 जून से

CGPSC SSE Main Exam 2023 में उपस्थित होने वाले राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

इस लेख में छत्तीसगढ़ एसएसई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)इस लेख में छत्तीसगढ़ एसएसई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 2, 2024 | 12:24 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) मुख्य 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (2 मई) बंद कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए। छात्र सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आयोग 3 मई से करेक्शन विंडो खोलेगा।

सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Background wave

सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए सुधार विंडो 7 मई तक उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी। आयोग द्वारा सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 से 27 जून तक किया जाएगा। सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा परीक्षा शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

Also readCSPDCL Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती

CGPSC SSE Main Exam 2023: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीजीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं-

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Online Application Link पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • CGPSC SSE Main 2023 आवेदन पत्र भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 242 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications