RRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट रिजल्ट rrbcdg.gov.in पर होगा जारी, पासिंग मार्क्स, कटऑफ अंक

Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 04:03 PM IST | 2 mins read

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल मेरिट सूची सीबीटी 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ अंकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी।

आरआरबी रिजल्ट के साथ, एनटीपीसी कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी रिजल्ट के साथ, एनटीपीसी कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 घोषित करेगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में क्षेत्रवार प्रकाशित किया जाएगा।

एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करके आरआरबी एनटीपीसी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी क्षेत्रवार रिजल्ट पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे।

RRB NTPC Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2025 (ग्रेजुएट लेवल) पर क्लिक करें।
  • अब अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर अपना परिणाम देखें।
  • आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।

RRB NTPC Result 2025: न्यूनतम पास परसेंटेज

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत, ओबीसी, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी कैटेगरी के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

आरआरबी रिजल्ट के साथ, एनटीपीसी कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा। कुल रिक्तियों के बराबर उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 5 जून से 24 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर सहित ग्रेजुएट लेवल के 8113 पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा आयोजित की थी।

सीबीटी 1 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा देनी होगी। एनटीपीसी परिणाम 2025 के साथ, आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2025 और स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि भी घोषित की जाएगी।

Also read IB ACIO Recruitment 2025: आईबी एसीआईओ भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, रिक्तियों की संख्या जानें

RRB NTPC Recruitment 2025: पदवार रिक्तियों की संख्या

  • गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 रिक्तियां
  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1736 रिक्तियां
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732 रिक्तियां
  • जूनियर अकाउंटेंट कम टाइपिस्ट- 1507 रिक्तियां
  • स्टेशन मास्टर- 944 रिक्तियां
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications