Saurabh Pandey | July 21, 2025 | 04:03 PM IST | 2 mins read
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल मेरिट सूची सीबीटी 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ अंकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी।
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 घोषित करेगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में क्षेत्रवार प्रकाशित किया जाएगा।
एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के साथ लॉगिन करके आरआरबी एनटीपीसी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी क्षेत्रवार रिजल्ट पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत, ओबीसी, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी कैटेगरी के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
आरआरबी रिजल्ट के साथ, एनटीपीसी कट-ऑफ अंक भी घोषित करेगा। कुल रिक्तियों के बराबर उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 5 जून से 24 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर सहित ग्रेजुएट लेवल के 8113 पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा आयोजित की थी।
सीबीटी 1 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी 2 परीक्षा देनी होगी। एनटीपीसी परिणाम 2025 के साथ, आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2025 और स्कोर कार्ड जारी होने की तिथि भी घोषित की जाएगी।
परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी और हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी करेंगे और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय ले सकेंगे।
Santosh Kumar