DASA, CSAB Special Round Counselling 2025: एनआईटी राउरकेला कल से शुरू करेगा पंजीकरण प्रक्रिया, जानें शेड्यूल
Santosh Kumar | July 29, 2025 | 04:10 PM IST | 2 mins read
सीट आवंटन परिणाम राउंड 1 के लिए 9 अगस्त, राउंड 2 के लिए 14 अगस्त और राउंड 3 के लिए 19 अगस्त को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे।
नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला ने डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स अब्रॉड (डीएएसए) और सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। स्पेशल राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया कल यानी 30 जुलाई 2025 से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर पंजीकरण कर सकेंगे।
संस्थान ने एनआईटी, आईआईआईटी, आईआईईएसटी, एसपीए, केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित अन्य तकनीकी संस्थानों और कुछ अन्य संस्थानों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा।
DASA, CSAB Counselling 2025: काउंसलिंग शेड्यूल
पात्र छात्र अपने जेईई (मेन/एडवांस्ड/जोसा 2025) क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे। शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2025 शाम 5:00 बजे तक है।
डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स अब्रॉड (डीएएसए) दस्तावेज सत्यापन के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2025 है। साथ ही, सीट विकल्प लॉक करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रात 8 बजे तक है।
Also read JoSAA Counselling 2025: जोसा राउंड 6 सीट आवंटन रिजल्ट जारी, j osaa.nic.in से करें डाउनलोड
DASA, CSAB Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट डेट
डीएएसए और सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम राउंड 1 के लिए 9 अगस्त को शाम 5 बजे, राउंड 2 के लिए 14 अगस्त को शाम 5 बजे और राउंड 3 के लिए 19 अगस्त को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटें पक्की कर ली होगी, उन्हें 20 से 23 अगस्त के बीच अपने आवंटित संस्थान में उपस्थित होना होगा। हालांकि, तिथियां अस्थायी हैं। उम्मीदवारों को सटीक तिथियों के लिए संबंधित संस्थान से संपर्क करना चाहिए।
DASA 2025 Eligibility Criteria: डीएएसए पात्रता मानदंड
डीएएसए 2025 के लिए आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ हो। साथ ही, अनिवासी भारतीय (एनआरआई) आवेदकों ने पिछले 8 वर्षों में विदेश में कम से कम 2 वर्ष की शिक्षा (कक्षा XI और XII या समकक्ष) पूरी की हो।
केवल इन मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही डीएएसए 2025 के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। डीएएसए 2025 के माध्यम से, पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित शीर्ष स्तरीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे-
- 30 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)
- आईआईईएसटी शिबपुर
- 13 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)
- 3 योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए)
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पूर्णतः या आंशिक रूप से वित्तपोषित 30 तकनीकी संस्थान (अन्य-जीएफटीआई) और कुछ अन्य प्रमुख संस्थान
CSAB 2025 Counselling: प्रवेश देने वाले संस्थान
सीएसएबी-स्पेशल 2025 के माध्यम से, पात्र अभ्यर्थी निम्नलिखित शीर्ष तकनीकी संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे:
- 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी)
- आईआईईएसटी शिबपुर
- 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी)
- 3 योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए)
- 44 तकनीकी संस्थान जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा पूर्णतः या आंशिक रूप से वित्तपोषित हैं (अन्य-जीएफटीआई)
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन