नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 (सीयूईटी पीजी 2024) परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था।
Abhay Pratap Singh | April 12, 2024 | 06:12 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज रात तक सीयूईटी पीजी 2024 रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से सीयूईटी पीजी 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जिसे उम्मीदवार वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी।
जारी सूचना में कहा गया कि, “एनटीए आज रात तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है। इन अंकों का उपयोग कई भारतीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। सीयूईटी पीजी में बैठने वाले सभी आवेदकों को शुभकामनाएं।”
सीयूईटी पीजी परीक्षा में 4.62 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। सीयूईटी पीजी एग्जाम देश भर के 302 एग्जाम सेंटर्स और देश के बाहर 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए द्वारा सीयूईटी फाइनल आंसर की 2024 के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 सीबीटी ( कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में तीन पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9 बजे से रात 10:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित हुई। इसके अलावा तीसरी पाली का आयोजन शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक किया गया।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: