BSEB OFSS Admission 2024: बिहार में ओएफएसएस के माध्यम से कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए 20 अप्रैल तक करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | April 12, 2024 | 05:34 PM IST | 2 mins read

बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ओएफएसएस के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बीएसईबी ने यह जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी है।

बीएसईबी कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसईबी कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार राज्य में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ofssbihar.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बताया कि छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2024 को समाप्त कर दी जाएगी। बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं में ओएफएसएस के माध्यम से प्रवेश के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बीएसईबी ने यह जानकारी आज यानी 12 अप्रैल को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी है।

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) या किसी अन्य राष्ट्रीय/ राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। ऑनलाइन प्रवेश के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

बीएसईबी ने जारी नोटिस में कहा कि इच्छुक विद्यार्थियों को नामांकन करने से पहले कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म और कॉमन प्रॉस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए, जिससे ऑनलाइन आवेदन के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। आगे कहा कि, कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म और कॉमन प्रॉस्पेक्टस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Also readBSEB 10th Compartment Exam: बिहार 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, ये है डायरेक्ट लिंक

बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2024 से OFSS पोर्टल पर शुरू कर दी गई है। कहा गया कि बिना शुल्क भुगतान के फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं।

बताया गया कि ऑफलाइन शुल्क का भुगतान इलाहाबाद बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जाकर जमा करना होगा। आवेदनफॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर भेजी जाएंगी।

जारी नोटिस में कहा गया कि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या असुविधा के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना में विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications