CUET PG Final Answer Key 2024: सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की pgcuet.samarth.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 से 28 मार्च तक 3 पालियों में आयोजित की गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद है।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 326 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी पीजी परीक्षा 326 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 12, 2024 | 03:54 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थी। परीक्षा में 4.62 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

सीयूईटी पीजी 2024 उत्तर कुंजी 2024 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। परीक्षा का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर संकलित किया जाएगा। एनटीए के अनुसार, सीयूईटी (पीजी)-2024 परिणाम/एनटीए स्कोर की घोषणा के बाद उत्तर कुंजी के संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा।

CUET PG 2024 Result Date: इस दिन जारी होंगे परिणाम

सीयूईटी पीजी परीक्षा देश भर के विभिन्न राज्यों में 302 और देश के बाहर 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इससे पहले, एनटीए ने परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। जिस पर आपत्ति दर्ज होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल आंसर-की जारी की गई है।

CUET PG Result 2024 की बात करें तो फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस सप्ताह के अंत तक परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है।

Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी करेक्शन विंडो का आज आखिरी दिन; cuetug.ntaonline.in पर करें ये सुधार

CUET PG 2024 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके CUET PG 2024 Answer Key जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'CUET PG 2024 Answer Key Link' पर क्लिक करें।
  • उत्तर कुंजी की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और अपने अंको की जांच करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications