CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप आज होगी जारी, ये है डाउनलोड प्रक्रिया
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कुल 157 विषयों के लिए 11 से 28 मार्च तक 3 पालियों में आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | March 4, 2024 | 07:29 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 4 मार्च को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगी। सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से शहर सूचना पर्ची की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। शहर सूचना पर्ची में परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पाली और शहर के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुने गए विषय की डीटेल शामिल होती है। इसकी मदद से परीक्षा के लिए यात्रा और आवास की आवश्यक व्यवस्था कर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।
एनटीए ने हाल ही में 27 फरवरी को सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए शेड्यूल किया जारी है जो आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि CUET PG 2024 परीक्षा भारत और देश के बाहर 24 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एनटीए द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
11 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा CUET PG 2024 3 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
CUET PG City Intimation Slip 2024: कैसे डाउनलोड करें
सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- Homepage पर CUET PG City Intimation Slip 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- अब 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
- सीयूईटी पीजी 2024 शहर सूचना पर्ची जांचें और डाउनलोड करें।
सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 कुल 157 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए 4,62,589 रजिस्टर्ड उम्मीदवार 7,68,389 टेस्ट में शामिल होंगे। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम 4 टेस्ट पेपर/विषय चुनने का विकल्प प्रदान किया गया था।
जारी अधिसूचना के अनुसार, किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल या cuet-pg@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
अगली खबर
]UPSSSC Forest Guard PET Result 2024: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पीईटी रिजल्ट जारी, 701 रिक्तियों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने बताया कि यूपी फॉरेस्ट गार्ड पीईटी परीक्षा 2024 में कुल 1402 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पीईटी परीक्षा में 101 अभ्यर्थी सफल नहीं हुए।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय