CSIR NET December 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप csirnet.nta.nic.in पर जारी, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | December 9, 2025 | 07:33 AM IST | 2 mins read

सीएसआईआर नेट एग्जाम में केमिकल, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं।

सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज होने की उम्मीद है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध इस स्लिप में कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम सेंटर शहर के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे वे आसानी से ट्रैवल अरेंजमेंट कर सकेंगे। एनटीए ने बताया है कि सिटी स्लिप में सिर्फ शहर की जानकारी दी गई है, जबकि डिटेल्ड एग्जाम सेंटर, तारीख और समय एडमिट कार्ड पर मिलेगा।

एग्जाम जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए होता है। सीएसआईआर नेट एग्जाम में केमिकल, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं।

CSIR NET December 2025: एग्जाम 18 दिसंबर को

दिसंबर 2025 सेशन के लिए एग्जाम 18 दिसंबर को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे स्लिप डाउनलोड करने के बाद डिटेल्स चेक कर लें और कोई भी गड़बड़ी होने पर एनटीए को कॉन्टैक्ट करें।

सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज होने की उम्मीद है, और इसे एग्जाम से कुछ दिन पहले अपलोड किया जाएगा। एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का पूरा पता, शिफ्ट का समय और दूसरे जरूरी निर्देश होंगे।

Also read SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 25,487 पदों के लिए जारी; 31 दिसंबर तक करें आवेदन

CSIR NET 2025 City Intimation Slip: सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सीएसआईआर नेट 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • सीएसआईआर नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
  • पेज पर आवश्यक विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • सीएसआईआर नेट सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • उम्मीदवार परीक्षा शहर की जांच करें और डाउनलोड करें।

सीएसआईआर नेट 2025 के लिए कैंडिडेट्स को तय समय से कम से कम 90 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। उन्हें एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर और एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी भी साथ लानी होगी।

परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क करें या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल करें।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]