Trusted Source Image

Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ी

Saurabh Pandey | April 17, 2025 | 11:36 AM IST | 2 mins read

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अब 25 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तक निर्धारित थी, लेकिन सीएसबीसी ने एक नोटिस जारी कर आवेदन पत्र जमा करने की डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि 25 अप्रैल के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान अथवा नए पंजीकरण नहीं किए जा सकेंगे।

Bihar Police Constable Recruitment 2025: आयुसीमा

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

Bihar Police Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले बिहार राज्य के उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार, ट्रांसजेंडर, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 180 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये होगा।

Bihar Police Constable Recruitment 2025:आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब वैध क्रेडेंशियल का उपयोग करके पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

चयन बोर्ड का लक्ष्य बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए कुल 19,838 रिक्तियों को भरना है। इनमें से 6,717 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 397 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (FFW) के लिए आरक्षित हैं।

Also read Rajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस टेलीकॉम ऑपरेटर पद के लिए पात्रता में बदलाव, अधिसूचना जारी

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: भर्ती प्रक्रिया

सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। पहले चरण में बोर्ड 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो घंटे के भीतर 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

दूसरे चरण में उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होंगे। इस चरण के लिए, बोर्ड योग्यता के क्रम में रिक्तियों की संख्या से पांच गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए चयन फाइनल मेरिट सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं दौड़, गोला फेंक एवं ऊंची कूद में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications