Santosh Kumar | April 15, 2025 | 05:45 PM IST | 2 mins read
कुल 9,617 पदों में से 8,148 पद कांस्टेबल (सामान्य, ड्राइवर, बैंड) के लिए हैं, जबकि 1,469 पद कांस्टेबल (पुलिस टेलीकॉम ऑपरेटर/ड्राइवर) के लिए हैं।
नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग ने 2025 कांस्टेबल भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार विभाग ने पुलिस टेलीकॉम कांस्टेबल ऑपरेटर/ड्राइवर के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है। विभाग ने भर्ती अधिसूचना 9 अप्रैल 2025 को जारी की।
इससे पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में टेलीकॉम कांस्टेबल ऑपरेटर/ड्राइवर पद के लिए नियम यह था कि अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और कंप्यूटर साइंस के साथ विज्ञान विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
अब संशोधन के बाद यह योग्यता थोड़ी सरल कर दी गई है। अब किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से विज्ञान और गणित/कम्प्यूटर विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी या 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना ही पर्याप्त होगा।
सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर), ईबीसी और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राजस्थान के ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, टीएसपी और सहरिया श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 18 से 20 मई 2025 तक आवेदन में गलती सुधारने का मौका मिलेगा। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। इस तय समय से पहले या बाद में कोई गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।
गलती सुधारने के लिए 300 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा। अधिसूचना के अनुसार, सुधार केवल उन्हीं पदों और जिले/इकाई में किया जा सकेगा, जिसके लिए पहले आवेदन किया गया था। इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
कुल 9,617 पदों में से 8,148 पद कांस्टेबल (सामान्य, ड्राइवर, बैंड) के लिए हैं, जबकि 1,469 पद कांस्टेबल (पुलिस टेलीकॉम ऑपरेटर/ड्राइवर) के लिए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की सामान्य पात्रता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण होना चाहिए।