Abhay Pratap Singh | April 10, 2025 | 09:36 AM IST | 2 mins read
एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, जन्म तिथि, सामान्यीकृत अंक और परिणाम की स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा ऑनलाइन मोड में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बाद जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता पड़ सकती है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी कुल 39,481 पदों को भरेगा, जिनमें से 35,612 पद पुरुष कैंडिडेट और 1,688 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफल मैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर की जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, जन्म तिथि, अंक और परिणाम की स्थिति जैसे विवरणों की जांच कर सकेंगे। बता दें कि, आयोग की ओर से एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की 4 मार्च को जारी की गई थी और 9 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।
आयोग जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 के साथ ही कटऑफ अंकों की भी घोषणा करेगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (सीबीटी), पीईटी/पीएसटी और मेडिकल परीक्षा को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: