AAI Admit Card 2025: एएआई एडमिट कार्ड सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के लिए aai.aero पर जारी; परीक्षा तिथि जानें

एएआई असिस्टेंट 2025 भर्ती परीक्षा 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

एएआई 2025 एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एएआई 2025 एग्जाम ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 10, 2025 | 08:27 AM IST

नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज/ अकाउंट्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स) और जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से एएआई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के पद के लिए परीक्षा 21 अप्रैल को और सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा) के लिए परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। एएआई हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

AAI Admit Card 2023 Download Link: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके कैंडिडेट एएआई हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट aai.aero पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘करियर’ अनुभाग पर विजिट करें।
  • एएआई एडमिट कार्ड 2025 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • एएआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • एएआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Also readBPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एडमिट कार्ड डेट घोषित, 12 अप्रैल से कर सकेंगे डाउनलोड

AII Exam Pattern 2025: परीक्षा पैटर्न

सीनियर असिस्टेंट पद के लिए -

  • 50% प्रश्न आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विषय पर आधारित होंगे। इसमें वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
  • शेष 50 प्रतिशत में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी शामिल होंगे।

जूनियर असिस्टेंट पद के लिए -

  • 50% प्रश्न पद के लिए शैक्षिक योग्यता पर आधारित होंगे, जिसमें बेसिक अंकगणित और बेसिक विज्ञान (10वीं कक्षा स्तर) शामिल होंगे।
  • शेष 50% में सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य योग्यता (12वीं कक्षा स्तर) और प्रारंभिक अंग्रेजी/व्याकरण (10वीं कक्षा स्तर) शामिल होंगे।

AII Assistant Selection Process 2025:चयन प्रक्रिया

एएआई असिस्टेंट भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (सीबीटी), कंप्यूटर साक्षरता टेस्ट (हिंदी) और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 224 पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications