BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एडमिट कार्ड डेट घोषित, 12 अप्रैल से कर सकेंगे डाउनलोड

जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 9, 2025 | 03:39 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, बीपीएससी 70वीं मेन्स एडमिट कार्ड 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना बीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड 12 अप्रैल 2025 से उपलब्ध होंगे।

BPSC 70th Admit Card 2025: एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम

अभ्यर्थी अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें और डैशबोर्ड में दिए गए "डाउनलोड एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करके ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। बीपीएससी 70वीं मेन्स एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम और पता होगा।

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। कोई भी प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।

बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा और अन्य सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Also readBPSC 70th Mains 2025: बीपीएससी 70वीं मेन्स एग्जाम का विषयवार शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

BPSC 70th Mains Admit Card 2025: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं- bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login
  • अभ्यर्थी अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
  • बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड लिंक को ओपन करें।
  • बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • इसे ओपन करें, विवरण जांचें और डाउनलोड करें।

बीपीएससी मेंस 2025 दो पालियों में और अलग-अलग समय पर होगी। बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications