एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 के साथ ही आयोग कट ऑफ अंक, स्कोर कार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh | April 16, 2025 | 07:25 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 (SSC GD Constable Result 2025) घोषित किया जाएगा। आयोग की घोषणा के बाद जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2025 के साथ ही आयोग कांस्टेबल जीडी पदों के लिए कट ऑफ अंक, स्कोर कार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। आयोग ने देशभर में 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में कांस्टेबल (GD) के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक अपलोड होने के बाद कैंडिडेट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से स्कोरकार्ड देख सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा - 2025 में सिपाही के लिए कुल 39481 पदों को भरा जाएगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया के अनुसार, सीबीई में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को आयोग द्वारा PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) CAPF द्वारा अंतिम रूप से निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। DME/DV के समय उम्मीदवारों की पात्रता/दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जाएगी।
आयोग ने प्रोविजनल आंसर की 4 मार्च को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 9 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई थी। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी कांस्टेबल रिजल्ट निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं: