COMEDK UGET Seat Allotment 2025: कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट comedk.org पर आज, आगे की प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | July 28, 2025 | 10:29 AM IST | 2 mins read

कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) द्वारा आज यानी 28 जुलाई को राउंड 1 के लिए कॉमेडके यूजीईटी 2025 सीट आवंटन जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले कैंडिडेट comedk.org पर जाकर कॉमेडके यूजीईटी सीट अलॉटमेंट 2025 की जांच कर सकते हैं।

कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 आवंटन परिणाम आज शाम 4 बजे तक घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 28 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग करनी होगी।

COMEDK UGET 2025 Round 1 Allotment Result: डाउनलोड करें

अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों का पालन करके कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • कॉमेडके की आधिकारिक वेबसाइट www.comedk.org पर जाएं।
  • “यूजीईटी राउंड 1 आवंटन परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कॉमेडके यूजीईटी अलॉटमेंट रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें।

Also readIIM CAT 2025 Registration: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से iimcat.ac.in पर होगा शुरू, परीक्षा 30 नवंबर को

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सीट स्वीकार करें और फ्रीज करें या स्वीकार करें और अपग्रेड करें या अस्वीकार करें और अपग्रेड करें का निर्णय लेते समय कुल शुल्क का भुगतान करना होगा स्वीकार और स्थगित करने का निर्णय लेने वाले अभ्यर्थियों को केवल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

COMEDK Round 1 Seat Allotment: आगे की प्रक्रिया

कॉमेडके काउंसलिंग 2025 राउंड 1 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को निम्नलिखित विकल्पों का चयन करना होगा:

  • सीट स्वीकार करें - अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
  • सीट रद्दीकरण - यदि कोई उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहता है, तो वह 28 जुलाई से 4 अगस्त 2025 के बीच अपनी सीट रद्द कर सकता है।

COMEDK UGET Round 1 Allotment Result 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे दी गई सारणी में कॉमेडके यूजीईटी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट28 जुलाई, 2025 (शाम 4:00 बजे)
राउंड 1 के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग28 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 तक
राउंड 1 में आवंटित सीट रद्द करना28 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications