Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध मौत, परिजनों ने जांच से किया इनकार
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी के रूप में हुई है, जो जवाहर नगर इलाके में एक छात्रावास में अपनी मां के साथ रह रहा था।
Press Trust of India | August 20, 2024 | 05:38 PM IST
राजस्थान: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कोटा आए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के 18 वर्षीय अभ्यर्थी की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुशाग्र रस्तोगी के रूप में हुई है जो कोटा में जेईई मेन और एडवांस की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार (20 अगस्त) को बताया कि 18 वर्षीय कोचिंग छात्र अपने छात्रावास के कमरे के बाथरूम में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया।
उन्होंने बताया कि हॉस्टल के केयरटेकर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। हालांकि, छात्रा के माता-पिता के अनुरोध पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई। माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी के रूप में हुई है, जो जवाहर नगर इलाके में एक छात्रावास में अपनी मां के साथ रह रहा था, जहां सोमवार को उसका शव मिला।
Also read आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, स्टूडेंट सुसाइड का इस साल 11वां मामला
उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल में कुशाग्र रस्तोगी ने कोटा के एक कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए दाखिला लिया था और छात्रावास में रहने लगा था। क्षेत्र के डीएसपी राजेश टेलर ने मृतक की मां के हवाले से बताया कि सोमवार की सुबह, रोज की तरह कुशाग्र जागकर फ्रेश होने के लिए बाथरूम गया था।
जब वह 15-20 मिनट बाद भी बाहर नहीं आया, तो मां ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया और पाया कि दरवाजा खुला हुआ था और कुशाग्र अंदर बेहोश पड़ा था। जवाहर नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा ने बताया कि कुशाग्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर दिया, लेकिन होश में न आने पर उसे मृत घोषित कर दिया। माता-पिता ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने बिना मामला दर्ज किए शव उन्हें सौंप दिया।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें