Coaching News: इंदौर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान होंगे बंद, संचालकों पर दर्ज होगा मामला - जिलाधिकारी

इंदौर (एमपी) में बेसमेंट में संचालित 15 से अधिक कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा- उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित संस्थानों को सील किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)जिलाधिकारी ने कहा- उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित संस्थानों को सील किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | July 31, 2024 | 04:15 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार (31 जुलाई) को कहा कि शहर में ‘बेसमेंट’ (तलघर) में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को हटाया जाएगा। साथ ही कोचिंग संचालकों और लाइब्रेरी संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।

Background wave

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि, ‘‘दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। शहर में उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित अध्ययन संस्थानों को सील किया जा रहा है। ’’

Also readDelhi coaching centre deaths: यूपीएससी के अभ्यर्थी ने कोचिंग सेंटर घटना पर कार्रवाई को लेकर CJI को लिखा पत्र

जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘इनमें से चंद अध्ययन संस्थान तो ऐसे हैं जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर टीन शेड के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। ऐसे ढांचे विद्यार्थियों के लिए बेहद असुरक्षित हैं।’’

जिलाधिकारी ने कहा कि इन अध्ययन संस्थानों के अवैध निर्माण को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्रशासन के जांच दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सील किए गए अधिकांश अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे।

बता दें, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की डूबकर मौत हो गई थी। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications