CMAT 2026 Registration: सीमैट पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, एनटीए ने कैंडिडेट के लिए एडवाइजरी की जारी

Abhay Pratap Singh | November 12, 2025 | 09:11 AM IST | 1 min read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि, सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों का ही आवेदन पत्र पूरा माना जाएगा।

सीमैट 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक cmat.nta.nic.in पर सक्रिय है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2025 (CMAT 2026) के लिए 17 नवंबर को पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि तक सीमैट 2026 के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा एजेंसी एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 17 नवंबर, 2025 को रात 11:50 बजे तक बंद हो जाएगा। आवेदन शुल्क 18 नवंबर, 2025 (रात 11:50 बजे तक) तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा।”

कैंडिडेट के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार, “यह दोहराया जाता है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाला माना जाएगा जिन्होंने परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शुल्क भुगतान करने से पहले अपने विवरण की सावधानीपूर्वक जांच कर लें।”

Also read SNAP 2025: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा तिथि जारी, एमबीए प्रवेश के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन

सीमैट 2026 पात्रता मानदंड के अनुसार, अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत कैंडिडेट (जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा) सीमैट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीमैट रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2,500 रुपये और महिला कैंडिडेट के लिए 1,250 रुपये है। रिजर्व कैटेगरी जैसे जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर आवेदकों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीमैट 2026 के लिए आवेदन विंडो 17 अक्टूबर से खोल दी है। आवेदकों को 20 से 21 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। सीमैट 2026 एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड से संबंधित सूचना उचित समय पर सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]