Maharashtra News: सीजेआई गवई ने नागपुर में विधि विश्वविद्यालय भवन का किया उद्घाटन, सीएम फडणवीस भी रहे मौजूद

Santosh Kumar | June 29, 2025 | 04:10 PM IST | 1 min read

इस अवसर पर सीजेआई गवई ने छात्रों, शिक्षकों से एमएनएलयू को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। (इमेज-एक्स/@CMOMaharashtra)
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। (इमेज-एक्स/@CMOMaharashtra)

नागपुर: भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई ने रविवार को नागपुर में महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एमएनएलयू) के प्रशासनिक भवन और केंद्रीय पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीजेआई गवई ने छात्रों, शिक्षकों से एमएनएलयू को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कुलाधिपति के रूप में पिछले 10 वर्षों की यात्रा को याद किया और सभी के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने फडणवीस और गडकरी के सहयोग की भी सराहना की। इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह को भी संबोधित किया।

सीएम ने कहा कि पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सिर्फ मुंबई में ही बननी थी, लेकिन नागपुर में इसकी मांग बढ़ी। इसके बाद सरकार ने तीन जगहों मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खोलने का फैसला किया।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications