CG Board Exams 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट cgbse.nic.in पर जारी

बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि प्रोजेक्ट वर्क या प्रैक्टिकल, मार्क सबमिशन की व्यवस्था संबंधित स्कूलों को ही करनी होगी। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।

आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति संस्थागत स्तर पर की जायेगी तथा संस्थान में पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों को आंतरिक परीक्षक नियुक्त किया जायेगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | November 28, 2024 | 01:43 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीजी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। सीजीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

वर्ष 2025 की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य 10 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 के मध्य संबंधित संस्थाओं में आयोजित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि संबंधित विषय के शिक्षकों और छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट कार्य की तारीखों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए। राज्य बोर्ड ने स्कूलों से कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य से अनुपस्थित रहने वाले किसी भी छात्र को विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही परीक्षा या परियोजना कार्य को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

स्कूलों को करनी होगी व्यवस्था

बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि प्रोजेक्ट वर्क या प्रैक्टिकल, मार्क सबमिशन की व्यवस्था संबंधित स्कूलों को ही करनी होगी। यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।

Also read Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट कब होगी जारी? जानें लेटेस्ट अपडेट, लास्ट ईयर डेट

बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति

बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जायेगी। नियुक्ति के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख की पुष्टि करने के लिए बाहरी परीक्षक से संपर्क करें। यदि बाह्य परीक्षक किसी कारणवश प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने में असमर्थ है तो उनसे लिखित स्पष्टीकरण प्राप्त करें। ऐसी स्थिति होने पर तत्काल जिला समन्वय एजेंसी से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था करें और निर्देशानुसार प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराएं।

स्कूलों के लिए निर्देश

प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रोजेक्ट कार्य का आंतरिक मूल्याकंन संबंधित संस्था में ही किया जाना है। पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए छात्रों के प्रायोगिक अंक मंडल द्वारा अमान्य कर दिए जाएंगे।

प्रैक्टिकल परीक्षा / प्रोजेक्ट कार्य संपन्न होने के बाद अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि 10 फरवरी 2025 तक मंडल पोर्टल पर करना होगा तथा इसकी दो प्रतियां (हार्ड कॉपी) निकालकर संबंधित विषयों के बाह्य परीक्षकों से मिलान कराकर हस्ताक्षरित कराएं, इसके बाद पोर्टल लॉक करे।

यह ध्यान रखें कि पोर्टल लॉक करने के पहले सभी प्रविष्टियों को अच्छी तरह से चेक कर लें, क्योकि पोर्टल लॉक करने के बाद कोई भी संशोधन संभव नही होगा और न ही संशोधन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन मान्य होगा।

अंको को ऑनलाइन 10 फरवरी 2025 तक अपलोड करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद अंक अपलोड एवं संशोधन के लिए पोर्टल खोलने पर प्रति दिन प्रति संस्था 1000 रुपये की दर से विलंब शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, इसके बाद संबंधित संस्था का पोर्टल दो दिन के लिए खोला जायेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]