Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट कब होगी जारी? जानें लेटेस्ट अपडेट, लास्ट ईयर डेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बिहार बोर्ड फरवरी में थ्योरी परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन आयोजित करेगा।

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र इसे चेक कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र इसे चेक कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | November 24, 2024 | 09:46 AM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 की वार्षिक डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेबल जारी करेगा। बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र इसे चेक कर सकेंगे।

बोर्ड अपने आधिकारिक एक्स और फेसबुक पेज पर भी डेट शीट साझा करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को की गई थी।

Bihar Board Exam Date 2025: कब आएगी डेटशीट?

बीएसईबी कक्षा 12वीं या इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गईं। वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गईं। इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं।

इसके अलावा बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। फरवरी में थ्योरी एग्जाम से पहले BSEB प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट आयोजित करेगा। डेटशीट नवंबर के अंत तक आने की संभावना है।

Also readBihar School Timings: बिहार में स्कूलों का समय बदला, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, जानें टाइमिंग, शेड्यूल

BSEB Bihar Board 10, 12 Date Sheet 2025: कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं डेट शीट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Bihar Board 10, 12 Date Sheet 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेटशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपना विषय कोड और परीक्षा तिथि जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार बोर्ड डेट शीट 2025 डाउनलोड करें।

बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2024 23 मार्च को घोषित किया गया था। इसमें कुल पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत रहा। जबकि बीएसईबी ने मैट्रिक के नतीजे 31 मार्च को घोषित किए थे। इसका पास प्रतिशत 82.91 प्रतिशत रहा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications