CGPSC SSE 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, 1 दिसंबर से psc.cg.gov.in पर करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | November 26, 2024 | 09:48 PM IST | 2 mins read

पंजीकृत उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक बिना शुल्क भुगतान के अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 246 पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 246 पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आज यानी 26 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2024 (SSE 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सीजी एसएसई नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवार 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। वहीं, 500 रुपये शुल्क भुगतान के साथ उम्मीदवारों को 3 जनवरी से 5 जनवरी तक आवेदन सुधार का मौका दिया जाएगा।

आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष क्वालीफिकेशन होनी चाहिए। व्यावसायिक या तकनीकि क्वालीफिकेशन प्राप्त कर चुके कैंडिडेट भी आवेदन के लिए पात्र हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Also readUPSSSC JA Exam 2024: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट नोटिफिकेशन जारी, 23 दिसंबर से करें आवेदन

उप पुलिस अधीक्षक हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। उप पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अन्य पदों के लिए आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 से की जाएगी।

छत्तीसगढ़ एसएसई परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 की संभावित तिथि 26, 27, 28 और 29 जून, 2025 है। छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम 2024 के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 246 पद भरे जाएंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में सफल कैंडिडेट ही मुख्य परीक्षा में शामिल हेने के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33% अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 23% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। पात्रता मानदंड सहित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications