CSJM University: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने तुर्किए के इस्तांबुल विवि के साथ समझौता समाप्त किया
कुलपति विनय पाठक ने बताया कि पिछले साल नवंबर में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अकादमिक और शोध सहयोग के साथ-साथ संकाय आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।
Press Trust of India | May 16, 2025 | 03:41 PM IST
नई दिल्ली: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर ने तुर्किए के इस्तांबुल विश्वविद्यालय के साथ हुए समझौते को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की है। सीएसजेएमयू अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का समर्थन करने के तुर्किए के रुख के चलते लिया गया है। सीएसजेएमयू के कुलपति (वीसी) विनय पाठक ने पुष्टि की कि उन्होंने तुर्किए के रेक्टर जुल्फिकार को पत्र भेजकर समझौते को समाप्त करने की जानकारी दी है।
इस्तांबुल विश्वविद्यालय तुर्किए -
वीसी ने कहा, “हमने इस्तांबुल विश्वविद्यालय को दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन आवश्यक परिस्थितियों के बारे में लिखित रूप से सूचित किया है कि सीएसजेएमयू ने हाल ही में निष्पादित समझौता ज्ञापन को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। यह निर्णय तुर्किए द्वारा खुद को पाकिस्तान के साथ जोड़ने के गंभीर भू-राजनीतिक रुख से सीधे तौर पर उपजा है जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खुले तौर पर शत्रुतापूर्ण है।”
उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि पाकिस्तान के रणनीतिक सहयोगी के साथ प्रत्यक्ष या मौन रूप से जुड़े किसी संस्थान को विश्वसनीय अकादमिक सहयोगी नहीं माना जा सकता।” कुलपति ने इस बात पर जोर दिया कि अकादमिक उत्कृष्टता महत्वपूर्ण है, लेकिन “राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं” है।
पत्रकारों से बातचीत में कुलपति ने बताया कि पिछले साल नवंबर में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अकादमिक और शोध सहयोग के साथ-साथ संकाय आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था। अपने पत्र में पाठक ने यह स्पष्ट किया कि सीएसजेएमयू की अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भारत के संप्रभु और रणनीतिक हितों के साथ संरेखित होनी चाहिए।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ -
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के अध्यक्ष के रूप में विनय पाठक ने देश के सभी साथी कुलपतियों और अकादमिक नेताओं से एक अपील भी की है। उन्होंने उनसे “पारंपरिक शैक्षणिक सीमाओं से ऊपर उठने और एक सैद्धांतिक और देशभक्तिपूर्ण रुख अपनाने” का आग्रह किया।
वीसी विनयपाठक ने तत्काल समीक्षा करने और यदि आवश्यक हो, तो पाकिस्तान, तुर्किए और बांग्लादेश में विश्वविद्यालयों या संस्थानों के साथ किसी भी साझेदारी, समझौता ज्ञापन, विनिमय कार्यक्रम या शोध संबंधों को निलंबित या समाप्त करने का आह्वान किया, जहां भारत विरोधी विचारों या आतंकवादी प्रचार के समर्थन का स्पष्ट सबूत है।
पाठक ने कहा, “आइए, हम दुनिया को एक दृढ़ और सम्मानजनक संदेश भेजें: भारत के शैक्षणिक संस्थान आतंकवाद की निंदा और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में एकजुट हैं। हम किसी भी ऐसी संस्था के साथ सहयोग नहीं करेंगे जो हमारे देश की अखंडता को कमजोर करती है या इसके लोगों के जीवन को खतरे में डालती है।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंकारा द्वारा इस्लामाबाद का समर्थन करने और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करने के कारण तुर्किए के साथ भारत के व्यापारिक संबंधों में भी तनाव आने की उम्मीद है। भारतीय भी तुर्किए के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म जैसे कि ईजमाईट्रिप और इक्सिगो के साथ पश्चिम एशियाई देश की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं तथा इन देशों की यात्रा के खिलाफ सलाह जारी कर रहे हैं।
अगली खबर
]PSEB Class 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.61% पास, टॉप 3 लड़कियां, डायरेक्ट लिंक जानें
इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा के साथ ही पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें