CGPSC SSE 2024 Prelims Answer Key: सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स आंसर की जारी, चैलेंज विंडो, शुल्क जानें

सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार सीजीपीएससी प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2025 का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

सीजीपीएससी एसएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 246 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीजीपीएससी एसएसई भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 246 रिक्तियों को भरना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 13, 2025 | 08:28 PM IST

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in या online.ecgpsconline.in के माध्यम से सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने सीजीपीएससी एसएसई 2025 प्रीलिम्स आंसर की को पीडीएफ के रूप में जारी किया है, जिसे बिना लॉगिन क्रेडेंशियल के डाउनलोड किया जा सकता है। आयोग ने आंसर की चैलेंज विंडो भी खोल दी है। जो उम्मीदवार सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रीलिम्स आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे संबंधित परीक्षा, प्रश्न पत्र, सेट और प्रश्न संख्या का चयन करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्तियां उठा सकते हैं। सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रीलिम्स आंसर की को चुनौती देने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है।

CGPSC SSE 2024 Prelims Answer Key: आपत्ति शुल्क

सीजीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को विसंगति का प्रकार चुनना होगा, जैसे प्रश्न के सभी उत्तर विकल्प गलत हैं। आयोग द्वारा जारी उत्तर विकल्प गलत है, एक से अधिक उत्तर विकल्प सही है, प्रश्न गलत है तथा प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित साक्ष्य भी उपलब्ध कराना होगा और प्रति प्रश्न 50 रुपये का आपत्ति शुल्क देना होगा।

CGPSC SSE 2024 Prelims Answer Key: परीक्षा डिटेल्स

सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार सीजीपीएससी प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2025 का उपयोग करके अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर शामिल हैं। सामान्य अध्ययन के लिए पेपर 1 और एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पेपर 2। प्रत्येक पेपर में कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं।

CGPSC SSE 2024 Prelims Answer Key: मार्किंग स्कीम

सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Also read SSC CGL 2024 Tier 2 Result: एसएससी सीजीएल टियर 2 परिणाम ssc.gov.in पर जल्द; 17,727 पदों पर होगी भर्ती

CGPSC SSE Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

सीजीपीएससी एसएससी परीक्षा के माध्यम से, संगठन का लक्ष्य राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी वाणिज्यिक कर (आबकारी) और अन्य पदों के लिए कुल 246 रिक्तियों को भरना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications