CGBSE Results 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना रिजल्ट cgbse.nic.in पर जारी
सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 76.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.87 रहा है।
Saurabh Pandey | July 3, 2025 | 02:37 PM IST
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना परिणाम जारी कर दिया है। छात्रों को सीजीबीएसई मुख्य परीक्षा 2025 के पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट्स डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 76.53 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि कक्षा 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.87 रहा है।
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ और मानपुर मोहला सहित आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क में 50% की छूट दी गई थी।
कोई भी छात्र जो अपने CGBSE परिणाम से खुश या संतुष्ट नहीं था, उसे अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का अवसर दिया गया था। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा किया जाता है, और अंकों में वृद्धि केवल तभी मानी जाती है जब यह पिछले अंकों से 10% या अधिक हो।
अंकों में वृद्धि के मामले में, छात्रों को बोर्ड से संशोधित मार्कशीट प्राप्त होगी। संशोधित सीजीबीएसई मार्कशीट 2025 लेने के लिए उन्हें अपनी पुरानी मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों में जमा करनी होगी।
cg board 12th result 2025: सीजी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में अखिल सेन ने पहला स्थान हासिल किया है, उन्होंने 491 अंक यानी 98.2% अंक हासिल किया है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रुति मंगतानी रहीं, जिन्होंने 487 अंक कुल 97.4% अंक प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर वैशाली साहू 486 अंक 97.2 प्रतिशत, वहीं चौथे स्थान पर हिमेश कुमार यादव, लुभी शौ रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से 485 अंक कुल 97% अंक हासिल किया है। पांचवे नंबर पर निशा एक्का रहीं, जिन्होंने 484 अंकों के साथ 96.8% अंक प्राप्त किया है।
CG Board 10th Toppers List: सीजी बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1- इशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया- 99.17%
रैंक 2- लिव्यांश देवंगन- 99%
रैंक 3- रिया केवट, तिपेश प्रसाद यादव, हेमलता पटेल 98.83%
रैंक 4- अविनाश कुमार साहू, प्रवीण प्रजापति, जयेंद्र जायसवाल, जीवन समदर - 98.67%
रैंक 5- कालिंदी पटेल, मेधा चंद्रा, जतिन कुमार नरेति, युवराज- 98.50%
रैंक 6-कंचन बाला, प्रिंसी चंद्रकार, सौरभ, वैष्णवी देवंगन, आरती भोज, नमन कुमार ठाकुर, कोमल यादव, पायल, धीमन वर्मन, साई संजना, देवड गौड़े, प्रियंका मुचाकी- 98.33%
रैंक 7- भावना साहू, रिया देवंगन, सिया साहू, सिरमन कश्यप, पूर्णिमा, आयुष कुमारी, अनुष्का सिंह- 98.17%
रैंक 8- योगांत देशमुख, भावना सोनकार, साक्षी अग्रवाल, केतन साहू, खुशबु सेन, पूर्वी साहू, अंशु पटेल, नयन मंडल, स्तुति पांडे, अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र, पूजा चौहान, संजना - 98%
रैंक 9- ध्रुव साहू, समीर साहू, नूतन वर्मा, बिट्टू कुशवाहा, मौली चंद्रकार, महक, योगिता वर्मा, वर्षा प्रियदर्शनी परिदा, उत्कर्ष केशवानी, अदिति देवंगन, उपेंद्र साहू, डिंपल, आस्था केशवानी, गगन सिंह, रौनित चौहान, राम शीला, करनी टोप्पो, रितु, भूमिका रजवाड़े- 97.84%
रैंक 10- भूमिका साहू, हिरामणी वर्मा, राम सोनी, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी, आदित्या प्रताप सिंह, राधिका, भाविक द्विवेदी, निखिल कुमार, गीतिका वर्मा, शुभम देवंगन, संदेश करंगा, वंदना सिंह- 97.67
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन