CG NSMF 2025: छत्तीसगढ़ नगर सैनिक परीक्षा का एडमिट कार्ड vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी, 22 जून को एग्जाम
अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र पर जाना होगा। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
Saurabh Pandey | June 16, 2025 | 04:00 PM IST
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने नगर सैनिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत अभ्यर्थी सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल. को क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ।
परीक्षा के दिन प्रत्येक परीक्षार्थी को लगभग एक घंटे पहले अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना पड़ेगा, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने के लिए अनुमति दी जा सके। प्रवेश पत्र पर अंकित समय के बाद किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र पर जाना होगा। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/आधार कार्ड / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
CG NSMF 2025 Exam: परीक्षा तिथि
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की लिखित भर्ती परीक्षा (NSMF25) 22 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा राज्य के चार प्रमुख जिलों — रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में होगी।
सीजी होमगार्ड भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट होगी। परीक्षा प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में होगी, जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
CG Home Guard Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- शारीरिक मानक परीक्षा
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेरिट सूची
CG Home Guard Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या
इस भर्ती के तहत 2215 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें महिलाओं के लिए 1715 पद आरक्षित किए गए हैं। चयनित महिला उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न छात्रावासों में ड्यूटी पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं 500 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जिनकी तैनाती जनरल ड्यूटी जैसे सुरक्षा और निगरानी कार्यों में होगी।
Also read UP BEd JEE Result 2025: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट जारी, bujhansi.ac.in से करें चेक
छत्तीसगढ़ होमगार्ड विभाग भर्ती के तहत वर्ष 2024 में आयोजित फिजिकल मेजरमेंट एंड एफिशिएंसी टेस्ट के बाद 20,137 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक