Saurabh Pandey | June 14, 2025 | 09:48 PM IST | 2 mins read
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 1 जून, 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।
नई दिल्ली : वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीएमओयू के सीवी रमन विज्ञान भवन से रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहे।
राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में सीकर की सीमा गोस्वामी ने टॉप रैंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा भाकर रहीं। तीसरी रैंक अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ ने हासिल की है।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट घोषित होने के बाद डीएलएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए अलग से पंजीकरण करना होगा और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार च्वाइस फिलिंग और सीट आवंटन में भाग लेना होगा। बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट) परीक्षा राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 1 जून, 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड कोर्स की पढ़ाई 33 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) और 343 निजी शिक्षण महाविद्यालयों में करवाई जाती है। इस कोर्स के लिए कुल 25977 सीटें उपलब्ध हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए अनिवार्य है जो थर्ड ग्रेड शिक्षक (लेवल-1) भर्ती के लिए योग्य बनना चाहते हैं।