ABVMU B.Sc. Nursing Counselling: यूपी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन स्वीकृति, रिपोर्टिंग शुरू

अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स (4 वर्ष) के लिए कॉमन नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीएनईटी) 21 मई को आयोजित की है, जबकि इसका रिजल्ट 26 मई 2025 को घोषित किया गया।

यूपी बीएससी नर्सिंग राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा 3जुलाई 2025 (गुरुवार) को की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपी बीएससी नर्सिंग राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा 3जुलाई 2025 (गुरुवार) को की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 14, 2025 | 06:43 PM IST

नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट आवंटन की स्वीकृति और प्रवेश के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग प्रक्रिया आज यानी 14 जून से शुरू कर दी है। उम्मीदवार एडमिशन के लिए 19 जून तक कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स (4 वर्ष) के लिए कॉमन नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीएनईटी) 21 मई को आयोजित की है, जबकि इसका रिजल्ट 26 मई 2025 को घोषित किया गया।

UP B.Sc Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र या टीसी
  • निवास प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र

CNET B.Sc. Nursing Counselling: इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

यूपी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट के आधार पर निम्नलिखित कॉलेजों/संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।

एबीवीएमयू, यूपी से संबद्ध सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेज

एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ

केजीएमयू, लखनऊ

आरएमएलआईएमएस, लखनऊ

यूपीयूएमएस, सैफई

एलएलआरएम, मेरठ

CNET B.Sc. Nursing Counselling: राउंड 2 शेड्यूल

यूपी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग राउंड 2 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग के लिए पंजीकरण की शुरुआत 23 जून 2025 (सोमवार) से शुरू होगी, जबकि ऑनलाइन काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 जून तक है।

यूपी बीएससी नर्सिंग राउंड 2 सीट आवंटन की घोषणा 3जुलाई 2025 (गुरुवार) को की जाएगी। सीट आवंटन की स्वीकृति और प्रवेश के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग प्रक्रिया 4 जुलाई से 9 जुलाई तक होगी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई तक है।

ABVMU B.Sc. Nursing Counselling: मॉप अप राउंड काउंसलिंग

यूपी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम राउंड मॉप अप राउंड होगा। मॉप अप राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।

Also read NEET PG 2025 Exam City: एनबीई ने जारी की नीट पीजी के लिए 233 परीक्षा शहरों की लिस्ट, विकल्प विंडो कल से रीओपन

ABVMU B.Sc. Nursing Counselling: काउंसलिंग शुल्क

उम्मीदवारों को 500 रुपये ऑनलाइन काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क उन लोगों को छोड़कर जिन्होंने राउंड 1 और राउंड 2 में पंजीकरण कराया है और उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं की गई है। इसके साथ ही 5000 रुपये काउंसलिंग सुरक्षा शुल्क भी देना होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications